Blog

आखिर क्यों हो जाती है, हैंड सैनिटाइजर से हाथों की त्वचा ड्राई? डॉक्टर से जानें इससे बचने के तरीके

Contact Us








    why does hand sanitizer dry out the skin on your hands learn ways to prevent this from a doctor

    आज के समय में ज्यादातर बीमारियां हमारे हाथों से ही फैलती हैं। इसलिए, रोजाना और हर वक्त अपने हाथों को साफ़ रखना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। दरअसल, अक्सर यह देखने को मिलता है, कि ज्यादातर लोग अपने हाथों को हैंड सैनिटाइजर से ही साफ़ करते हैं, क्योंकि यह हाथों पर लगे कीटाणुओं से बचाता है। यह पूरी तरीके से सच है, कि हाथों की साफ़ सफाई हमारी सुरक्षा की पहली ढाल होती है। पर क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है, कि जिस हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर हम करते हैं, जो हमें कीटाणुओं से बचाते हैं, दरअसल, वही हैंड सैनिटाइजर, हमारी त्वचा के लिए परेशानी भी बन सकते है। 

    ज्यादातर लोग हर समय अपने बैग में एक सैनिटाइजर रखते ही हैं और हाथ साफ़ न होने पर वह तुरंत इस सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर लेते हैं। लोगों के लिए मानों जैसे कि यह एक पहला हथियार बन चुका है, बस एक पंप दबाया और हाथ तुरंत साफ, पर इसके दौरान कई लोग यह भी महसूस करते हैं, कि इसका लगातार इस्तेमाल करने की वजह से हाथ काफी ज्यादा रूखे, खुरदुरे और सफेद पपड़ीदार बन जाते हैं। आम तौर पर, कुछ लोगों को तो इसकी वजह से जलन और चुभन जैसी समस्या होने लग जाती है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है, हैंड सैनिटाइजर की वजह से हाथों की त्वचा ड्राई क्यों हो जाती है और इससे बचने के क्या तरीके हो सकते हैं? तो डॉक्टर के अनुसार ज्यादातर हैंड सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा 60 से 70 प्रतिशत तक मौजूद होती है, जो हाथों में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ साथ हाथों की नेचुरल नमी को भी खत्म कर देती है, जिसकी वजह से हाथों की त्वचा काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है और साथ में, हैंड सैनिटाइजर से होने वाली ड्राई स्किन से बचने के लिए, आप हैंड क्रीम, सैनिटाइजर की जगह साबुन और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, सैनिटाइजर लगाने के 2 से 3 मिनट बाद हल्का मॉइश्चराइजर या फिर हैंड क्रीम लगा सकते हैं। आइये इस लेख के माध्यम से इसके डॉक्टर से इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

    See also  Hormonal Acne: Follow a Dermatologist’s Guide to Have Clear Skin

    हैंड सैनिटाइजर त्वचा को ड्राई क्यों करते हैं?

    दरअसल, इस पर डॉक्टर का कहना है, कि ज्यादातर हैंड सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा 60 से 70 प्रतिशत तक मौजूद होती है, जो आम तौर पर, हाथों में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को तो खत्म कर ही देती है, पर इसके साथ -साथ एक व्यक्ति के हाथों की त्वचा की नेचुरल नमी को भी खत्म कर देती है। अल्कोहल तेज़ी से उड़ जाता है और इसके साथ ही, त्वचा पर मौजूद ऑयल को भी खत्म कर देता है। डॉक्टर के अनुसार, एक व्यक्ति की त्वचा में नेचुरल प्रोटेक्टिव लेयर मौजूद होती है, जिसे स्किन बैरियर के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें, कि अगर हम सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल करते हैं, तो यह बैरियर काफी ज्यादा कमजोर हो सकता है, जिसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि त्वचा अपने मॉइश्चर को खोने लगती है और हाथ खुरदुरे महसूस होने लग जाते हैं आदि। 

    See also  Understanding and Coming to Grips with Melasma

    हैंड सैनिटाइजर से होने वाली ड्राई स्किन से बचने तरीके 

    1. हैंड सैनिटाइजर से होने वाली ड्राई स्किन से बचने के लिए सैनिटाइजर की जगह साबुन या फिर पानी का इस्तेमाल करें। 

    2. इसके लिए आप हैंड क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    3. सैनिटाइजर लगाने के 2 से 3 मिनट बाद हल्का मॉइश्चराइजर या फिर हैंड क्रीम लगा सकते हैं। 

    4. सैनिटाइजर का इस्तेमाल तभी करें जब आपके पास पानी न हो। 

    5. अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर में मॉइश्चराइजिंग एजेंट चेक करें। 

    6. खुशबू और रंग वाली चीजें स्किन एलर्जी कर सकती हैं। इसलिए इस तरह के सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से बचें।

    See also  Are You Struggling With Dull and Flaky Skin During Winters? If So, Consider Following This Effective Winter Skincare Routine

    7. डॉक्टर के अनुसार, सैनिटाइजर सुरक्षित होते हैं, पर अक्सर इनका इस्तेमाल समझदारी से ही करना चाहिए। 

    निष्कर्ष

    ज्यादातर लोग हाथों को हैंड सैनिटाइजर से ही साफ़ करते हैं, क्योंकि यह हाथों पर लगे कीटाणुओं को दूर करता है। पर लगातार इसके इस्तेमाल से स्किन ड्राईनेस और समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए, ड्राई त्वचा के बचने के लिए मॉइश्चराइजर को अपनी रूटीन में शामिल करें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें। इसके बारे में, ज्यादा जानकारी प्राप्त करने और अगर आपको भी त्वचा से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या है और आप इसका समाधान चाहते हैं, तो आप आज ही पूरी स्किन क्लिनिक में जाकर इसके विशेषों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।