आज के समय में सभी लोग सुंदर दिखना चाहते हैं और इसके लिए वह कई तरह के उपायों का इस्तेमाल करते हैं और महंगी चीजों को अपने चेहरे पर लगाते हैं। आज के समय में बढ़ती उम्र में भी सुंदर दिखना सभी लोगों का सपना बन चूका है। इसलिए वह एक खूबसूरत, ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। आम तौर पर, इस तरह की स्थिति में अपनी त्वचा की रफ़्तार को रोकने के लिए और वर्तमान में त्वच्चा को पहले से ज्यादा चमकदार बनाने के लिए आप कुछ एंटी एजिंग टिप्स को अपना सकते हैं, जो त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। तो ऐसे में अगर आप 50 साल की उम्र में 30 साल जैसी जवान, खूबसूरत, ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप दिन में रोजाना सनस्क्रीन लगाना, स्मोकिंग न करना, शराब का सेवन न करना, तनाव को कम करना और साथ में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जैसे एंटी एजिंग टिप्स को अपना सकते हैं। इन एंटी एजिंग टिप्स को अपनाने से त्वचा जल्दी बूढ़ी नहीं होती और आपकी त्वचा लंबे वक्त तक जवान, खूबसूरत, ग्लोइंग और बेदाग बनी रह सकती है। इसके अलावा, वर्तमान में भी चेहरे की त्वचा काफी ज्यादा चमकदार बनी रह सकती है।
हर उम्र में 30 जैसा जवान दिखने के लिए अपनाये जाने वाले एंटी एजिंग टिप्स
वैसे तो, त्वचा को खूबसूरत और लम्बे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए कई तरह के घरेलु उपायों को अपनाया जा सकता है, पर इसके साथ -साथ कुछ विशेष एंटी एजिंग टिप्स को भी त्वचा को बूढ़ी होने से बचाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। 50 साल की उम्र में 30 साल जैसा जवान, खूबसूरत, ग्लोइंग और बेदाग दिखने के लिए निम्नलिखित एंटी एजिंग टिप्स अपनाये जा सकते हैं, जैसे कि
1. रोजाना दिन में सनस्क्रीन लगाना
दरअसल, आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि हर उम्र में अपनी त्वचा की देखभाल करना काफी ज्यादा जरूरी होता है। आम तौर पर, इस पर डॉक्टर का भी यही कहना है, कि बढ़ती उम्र की स्थिति में अपनी त्वचा की रफ़्तार को रोकने के लिए रोजाना दिन में अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना और रात -दिन इसकी देखभाल करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। डॉक्टर के अनुसार, बहुत सी रिसर्च में पाया गया है, कि जो व्यक्ति रोजाना अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाता है, दरअसल उसमें कम से कम 4 से 5 साल तक स्किन एजिंग में किसी भी तरह की कोई विशेष बढ़ोतरी नज़र नहीं आती है। आम तौर पर, चेहरे की त्वचा के लिए सनस्क्रीन काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ, यह चेहरे की झाइयां, झुर्रियां और त्वचा का ढीलापन दूर करने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करती है।
2. स्मोकिंग न करना
आम तौर पर, जो लड़कियां ज्यादातर स्मोकिंग करती हैं, सेहत के साथ -साथ उनकी त्वचा भी गंभीर रूप से प्रभावित हो जाती है। दरअसल, उन महिलाओं की त्वचा बहुत ही जल्दी बूढ़ी होने लग जाती है और उनका खूबसूरत दिखना जल्दी ही कम हो जाता है। आपको बता दें, कि स्मोकिंग से न केवल त्वचा में कोलेजन का उत्पादन कम होता है, बल्कि त्वचा में पहले से मौजूद कोलेजन भी खत्म कर देती है। दरअसल, इससे महिलाओं को चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां जैसी तरह तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए लड़कियां जो रोजाना स्मोकिंग करती हैं, दरअसल खूबसूरत, ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाने के लिए उनको इसे छोड़ने की जरूरत होती है। डॉक्टर के अनुसार, स्मोकिंग छोड़ने के कुछ महीनों बाद ही त्वचा में काफी सुधार देखने को मिल सकता है।
3. शराब का सेवन बिल्कुल न करना
डॉक्टर के अनुसार, बहुत सी रिसर्चों में पाया गया है, कि रोजाना शराब का सेवन करने से त्वचा वक्त से पहले यानी कि उम्र से पहले बूढ़ी होने लग जाती है। रोजाना शराब का सेवन करने से न केवल चेहरे की सूजन में बढ़ोतरी होती है, बल्कि यह शरीर में डिहाइड्रेशन का कारण भी बनता है। इसकी वजह से ज्यादातर लोगों को त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें चेहरे की शेप ढीली पड़ जाना, चेहरे पर गहरी झुर्रियां दिखाना और सूजन बढ़ना शामिल हो सकता है। दरअसल, अगर आप बढ़ती उम्र में पहले जैसा जवान और खूबसूरत दिखाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शराब का सेवन बिल्कुल ही बंद करना होगा।
4. पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना
दरअसल, बढ़ती उम्र में पहले जैसा जवान, खूबसूरत, चमकदार और बेदाग़ दिखने के लिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। आम तौर पर, रोजाना कम से कम 3 लीटर तक पानी का सेवन करने से भी त्वचा काफी ज्यादा स्मूथ और खूबसूरत बनी रहती है। दरअसल, पानी का सेवन करने से न केवल शरीर हाइड्रेट रहता है, बल्कि इससे एक व्यक्ति की त्वचा को गहराई से पोषण प्राप्त होता है। झाइयां, झुर्रियां और पिंपल्स जैसी समस्याओं से भी काफी ज्यादा राहत प्राप्त होती है।
निष्कर्ष: आज के समय में हर कोई खूबसूरत, चमकदार और बेदाग त्वचा पाने के लिए कई तरह के उपायों का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि लोग बढ़ती उम्र में पहले जैसा जवान और खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। पर, बढ़ती उम्र में जवान और बेदाग़ दिखने के लिए आप कुछ एंटी एजिंग टिप्स को भी अपना सकते हैं, जिसमें रोज 3 लीटर पानी पीना, चेहरे पर लाइट ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना, स्मोकिंग और शराब का सेवन बंद करना शामिल होता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए और त्वचा से जुड़ी गंभीर समस्याओं का समाधान पाने के लिए आप आज ही पूरी स्किन क्लिनिक में जाकर इसके विशेषज्ञों से इसके इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।