असल में, यह तो सभी जानते हैं, कि आज के समय में, चाहे वो पुरुष हो या फिर महिला सभी लोग अपनी पूरी बॉडी को वैक्स करवाते हैं। आम तौर पर, वैक्सिंग प्रक्रिया की सहायता से शरीर के सभी बाल हटा दिए जाते हैं, जिससे स्किन को कई तरह के फायदे प्राप्त होते हैं, जैसे कि यह स्किन को ज्यादा स्मूथ, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं। आम तौर पर, इसके इलावा जो लोग नियमित रूप से अपनी बॉडी के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग प्रक्रिया की सहायता लेते हैं, दरअसल, उनके बालों का विकास काफी ज्यादा कम हो जाता है और बाल काफी धीमी गति से बढ़ते रहते हैं और इसके साथ ही शरीर के बाल पहले की तुलना में काफी ज्यादा सॉफ्ट भी हो जाते हैं। आम तौर पर, इन सभी चीजों के बारे में जानने के बाद, यह कहा जा सकता है, कि वैक्सिंग का हमारी त्वचा पर काफी ज्यादा अच्छा प्रभाव पड़ता है। वैक्सिंग हमारी त्वचा के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होती है।
पर, इसके साथ -साथ अपने इस बात को भी सुना होगा, कि नियमित रूप से वैक्सिंग करवाने की वजह से स्ट्रॉबेरी लेग्स जैसी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इस तरह की स्थिति में, कई महिलाओं और पुरषों के मन में, यह सवाल उठता है, कि आखिर स्ट्रॉबेरी लेग्स क्या होती है और क्या वैक्सिंग की वजह से स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या होती है? असल में, किसी व्यक्ति के पैरों की त्वचा पर छोटे-छोटे काले धब्बों जैसी समस्या को स्ट्रॉबेरी लेग्स के नाम से जाना जाता है। आम तौर पर, यह काले धब्बे बिल्कुल स्ट्रॉबेरी में नजर आने वाले दानों की तरह दिखाई देते हैं, इसलिए इस समस्या को स्ट्रॉबेरी लेग्स कहा जाता है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि इस तरह की समस्या की वजह से त्वचा के बालों के फॉलिकल्स बंद हो जाते हैं और इसके साथ- साथ रोमछिद्र भी बंद हो जाते हैं। दरअसल, स्ट्रॉबेरी लेग्स जैसी समस्या होने के पीछे कई कारण शामिल हो सकते हैं, जैसे कि हार्मोनल बदलाव होना, ड्राई स्किन होना, टाइट कपड़े पहनना, बंद पोर्स और शेविंग करना आदि। इसके इलावा, वैक्सिंग की वजह से स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या हो सकती है, जिसमें इनग्रोन हेयर यानी बालतोड़ होना, पोर्स बंद हो जाना और सूजन होना शामिल होता है। आइये इस लेख के माध्यम से इस के डॉक्टर से इसके बारे में और विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
क्या वैक्सिंग की वजह से स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या हो सकती है?
दरअसल, इस पर डॉक्टर का कहना है, कि हाँ वैक्सिंग स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या का कारण बन सकती है। इस तरह की समस्या के कारणों में शामिल हो सकते हैं, जैसे कि
1. इनग्रोन हेयरः दरअसल, वैक्सिंग की प्रकिरिया के दौरान, त्वचा की जड़ों से बालों को निकाल लिया जाता है। आम तौर पर, कई बार इस तरह की स्थिति बालों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होती है। इसकी वजह से बालतोड़ जैसी समस्या उतपन्न हो सकती है, जिसको इनग्रोन हेयर के नाम से जाना जाता है। इस समस्या का मतलब यह होता है, कि बाल त्वचा की बाहरी परत पर ग्रो करने के बजाय अंदर की तरफ विकसित होने लग जाते हैं, जिससे त्वचा में दर्द, दाना और सूजन जैसी समस्या का उत्पादन हो जाता है। इसके साथ ही, त्वचा के जिस हिस्से में वैक्स की जाती है, वहां डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
2. पोर्स बंद होना: दरअसल, कई बार वैक्सिंग से पहले इस तरह के केमिकल वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो पोर्स को बंद कर देते हैं। इससे त्वचा की बाहरी परत डार्क हो जाती है और त्वचा पर डार्क स्पॉट नज़र आने लग जाते हैं। अगर समय रहते इसकी देखभाल न की जाये, तो यह स्ट्रॉबेरी लेग्स का रूप धारण कर सकते हैं।
स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से कैसे छुटकारा पाएं।
दरअसल, स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए, इन टिप्स को अपनाया जा सकता है, जैसे कि
1. रोजाना अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें।
2. स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या बढ़ने पर, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
3. अपनी डेड त्वचा को हटाने के लिए समय-समय पर एक्सफोलिएट करें।
निष्कर्ष:
व्यक्ति के पैरों की त्वचा पर छोटे-छोटे काले धब्बों जैसी समस्या को स्ट्रॉबेरी लेग्स के नाम से जाना जाता है। वैक्सिंग की वजह से स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या हो सकती है, जिसमें इनग्रोन हेयर यानी कि बालतोड़ होना, पोर्स बंद हो जाना और सूजन होना शामिल होता है। अगर वक्त रहते इसकी देखभाल न की जाये, तो यह आगे चलकर काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए इस समस्या का पता चलते ही आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको भी त्वचा से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या हो गयी है और आप इसका समाधान चाहते हैं, तो आप आज ही पूरी स्किन क्लिनिक में जाकर इसके विशेषज्ञों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।